पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रहे सज्जू राम राणा का धर्मशाला आभार रैली के दौरान निधन, हार्ट अटैक से हुआ निधन

कांगडा। तपोवन जोरावर स्टेडियम में प्रदेश कांग्रेस सरकार की जन आभार रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी एसपी एसआर राणा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एसआर राणा कांग्रेस सरकार की जन आभार रैली में कानून व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किए गए थे, जो आजकल 4th बटालियन जंगलवैरी में कमांडेंट के पद पर तैनात थे। इस बात से तमाम पुलिस विभाग में मायूसी व शोक की लहर छा गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जब यह समाचार मिला, तो उन्होंने मंच से गहरी संवेदनाएं व शोक व्यक्त किया।