हिमाचल की वादियों को निहारने पहुंच रहे है हजारों पर्यटक, रोहतांग में 24 घँटे में 𝟭𝟵𝟬𝟬𝟬 गाड़ियों का रहा आवागमन

मनाली। जिला लाहौल स्पिति में क्रिसमस व नव वर्ष के जश्न के लिए पर्यटकों की बाढ़ सी आ गई है. चलते दिन-प्रतिदिन जिला लाहौल स्पिति में सैलानियों की आवाजाही की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. 25-12-2022 को प्रातः 08 बजे से दिनांक 26-12-2022 को प्रातः 08 बजे तक 24 घण्टों के दौरान अटल सुरंग रोहतांग से जिला लाहौल स्पिति में कुल 19383 वाहनों का आवागमन हुआ. इन वाहनों में प्रदेश के अन्दर व बाहर के पर्यटकों की काफी संख्या में आवाजाही रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *