आज इस साल का सबसे छोटा दिन, आज 12 घंटे का न होकर 10 घंटे 40 मिनट का दिन

शिमला। इस साल का सबसे छोटा दिन आज है. यानी 22 दिसंबर 2022 को है. आज का दिन 10 घंटे 41 मिनट का होगा और रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी. सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी के चक्कर लगाने के समय 22 दिसंबर 2022 को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होगा. इससे धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी. सूर्योदय सुबह देरी से उदय होगा जबकि सूर्यास्त शाम को 5.30 मिनट पर हो जायेगा।