सीएम सुखविंदर सिंह दिल्ली रवाना,,,पीएम सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे मुलाकात

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद काफी समय से प्रशासनिक फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि फिलहाल कोई भी प्रशासनिक फेरबदल ना करने की बात कही है बुधवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो गए । दिल्ली में सीएम कांग्रेस आला नेताओ से मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे जबकि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में भी सीएम सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओर सभी विधायक इसमें शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा दिल्ली में पीएम से मिलने का टाइम मांगा गया है, उनसे शिष्टाचार भेंट करनी है. इसके अलावा कांग्रेस के नेताओ से मिलना है और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होनी है। इसके अलावा तबादलो को लेकर सुक्खू ने कहा कि वे सता के लिए नही व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए है.अभी डीसी एसपी के तबादलो पर कोई विचार नही है और सभी डीसी एसपी को काम करने को कहा है।
विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि 28,29 दिसंबर को सेशन कराने की बात चली है, यदि नहीं हो पाया तो 15 जनवरी के बाद करवाया जायेगा