Sky smart school nirmand की kg क्लास की गुनगुन शर्मा और स्वास्तिक ने पारम्परिक परिधान में दी 15 अप्रैल के कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति, स्कूल के शिक्षकों ऒर अभिवकों की मौजूदगी में अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा, शिक्षकों ने छात्रों की प्रस्तुति पर जताई खुशी।
हिमाचल दिवस पर एक दिन पहले स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम।