रेणुका विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने उप-मुख्यमंत्री से भेंट की

Shimla.. सिरमौर जिला की रेणुका विधानसभा के विधायक विनय कुमार की अध्यक्षता में आज क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भेंट की तथा अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना काल के दौरान से हिमाचल पथ परिवहन निगम बस का बंद रूट सोलन से भराड़ी-पुन्नरधार को फिर से शुरू करने का आग्रह किया। वहीं भराड़ी क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाऊ सिंचाई परियोजना तैयार करने का भी अनुरोध किया।
उप-मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूर्ण किया जायेगा।