मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री ने सुनी NTT कर्मचारियों की मांग

शिमला-24 मार्च। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अक्सर अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। कभी मॉर्निंग वॉक पर टहलते हुए लोगों से अचानक मिल जाते हैं तो कभी आपातकाल में फंसे लोगों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर भेजकर उनकी सहायता करते हैं। शुक्रवार की सुबह भी एक ऐसा ही मौका उन्हें मॉर्निंग वॉक के दौरान मिला जब शिमला के मॉल रोड़ पर बैठा एक महिलाओं का समूह देखकर अचानक सीएम सुक्खू के कदम रुक गए। जब उन्हें लगा कि सुबह सवेरे महिलाओं के समूह रैनशेल्टर में बैठकर क्या कर रहा है तो वे अचानक उनके पास चले गए और पूछा कौन हो तो महिलाओं में से एक महिला ने कहा कि वे कांगड़ा से आई हैं और NTT में कार्यरत हैं वे अपनी मांगों को लेकर आज सीएम से ही मिलने शिमला आई हैं। ऐसा सुनते सीएम सुक्खू ने उन्हें उसी समय बैठने को बोला और उनकी मांगों को सुना।सीएम ने कहा कि वे इतनी दूर से उनसे मिलने शिमला आई हैं तो अभी ही मिल लेते हैं और बैठकर गम्भीरता से उनकी मांगों को सुना। जिस पर सीएम ने आश्वासन दिया। उधर, NTT महिलाओं का कहना है कि उन्होंने सोचा नहीं था कि सीएम सुबह सवेरे अचानक उन्हें मिलेंगे और अचानक उनकी समस्याओं को इस तरह रैनशेल्टर में बैठकर सुनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *