रामपुर बथारा शाहधार के दो युवकों से चिट्टा और हेरोइन बरामद
रामपुर बुशैहर-23 मार्च। रामपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार को रामपुर पुलिस ने बथारा शाहधार के दो युवकों से 2.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अरविन्द पुत्र कृष्ण लाल उम्र 34 वर्ष और रोहित कुमार पुत्र सोहन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी गांव बथारा पीओ शाहधर तहसील रामपुर जिला. शिमला दोनों के कब्जे से 2.11 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की गई है। दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।