ऊना में 6 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
ऊना। ऊना के थानाकलां पटवार सर्कल में एक पटवारी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के हाथों चढ़ा है। पटवारी विनोद कुमार को भूमि की तकसीम मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। उसके पास से 6 हजार रुपए बरामद हुए हैं। जिस पर विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उस पर भूमि की तकसीम की एवज में कथित रूप से रिश्वत मांगने का आरोप है। इस संबंध में विजिलेंस थाना ऊना में पटवारी विनोद कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की विजिलेंस जांच जारी है। बता दें कि घुगन ककराणा के स्वर्ण सिंह ने भूमि की तकसीम के लिए अप्लाई किया था। जिसकी फाइल संबंधित पटवारी को भेजी गई थी, लेकिन भूमि की तकसीम नहीं हुई। क्योंकि पटवारी तकसीम की एवज में स्वर्ण सिंह से 6 हजार रुपए की मांग कर रहा था। बीते मंगलवार को स्वर्ण सिंह ने ऊना में विजिलेंस के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें अपनी शिकायत सौंपी।जिस पर विजिलेंस टीम ने बुधवार को ASP धर्म चंद वर्मा की अगुवाई में पटवारी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया। टीम में इंस्पेक्टर इंदू देवी, सब इंस्पेक्टर जसवीर चंद और सुमन बाला शामिल थे। इस बीच थानाकलां सर्कल के पटवार घर में विनोद कुमार ने स्वर्ण सिंह से रिश्वत ली। जिस पर विजिलेंस टीम ने पटवारी विनोद कुमार को रंगे हाथों दबोच लिया। उसके पास से 6 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है।