राज्य सहकारी बैंक के निदेशक हरिकृष्ण हिमराल ने दुर्घटना पर जताया गहरा शोक,
admin_admin March 22, 2023 0
शिमला….प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं राज्य सहकारी बैंक के निदेशक हरिकृष्ण हिमराल ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्रावं के विधुत लाईन मेन महेंद्र चौहान के ड्यूटी के दौरान करंट से झुलस कर मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया हैं।
हिमराल ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की हैं।
हिमराल ने इस घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए विधुत परिषद के अधिकारियों से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने व आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के भविष्य में कोई दर्दनाक हादसा न हो इसके पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये जाने चाहिए।
About Author
Post Views: 45