निरमंड के सैंथुआ में खाई में गिरी जीप एक की मौत 2 घायल
निरमंड। निरमंड के सैंथुआ में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक वाहन खाई में गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10 बजकर 38 मिनट पर निरमंड के सैंथुआ में एक वाहन खाई में जा गिरा जिसमें तीन लोग सवार थे इस घटना में एक व्यक्ति नाहर दास 63 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नाहर दास की पत्नी मीरा देवी 56 वर्ष व चालक पवन कुमार 38 वर्ष तहसील निथर गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस टीम मौका स्थल के लिए रवाना हुई है और घटना की जांच में जुट गई है।