ननखड़ी में पानी के टैंक में भालू मिलने से दहशत

शिमला। शिमला जिले की ननखड़ी तहसील के ढारण गांव में खेत में बने सिंचाई टैंक में एक भालू घुस गया। जानकारी के मुताबिक ननखड़ी की करांगला पंचायत के ढारण गांव में सोमवार देर रात को एक भालू देवेंद्र सिंह के खेत में बने सिंचाई टैंक में घुस गया। खेत मालिक को इसकी जानकारी मंगलवार को लगी। देवेंद्र बगीचे के कार्य से खेत जा रहे थे तो उन्होंने टैंक से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनी। नजदीक जाकर देखा तो एक भालू सिंचाई टैंक से निकलने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद देवेंद्र खेत मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। उधर, आरओ ननखड़ी राजेश्वर कल्याण ने कहा कि सिंचाई टैंक में भालू घुसने की सूचना मिली है। रामपुर से भालू को रेस्क्यू करने के लिए टीम को बुलाया गया है।