रोहित ठाकुर के शिक्षा मंत्री बनने से हुआ पूरा क्षेत्र गौरवान्वित: कौशल मुंगटा

शिमला। जिला परिषद् सद्स्य व प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कौशल मुंगटा ने रोहित ठाकुर को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर बधाईयां प्रेषित की है, मुंगटा का कहना है की रोहित ठाकुर के मंत्री पद को सुशोभित करने से पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा है व रोहित ठाकुर के रूप में पुनः इस क्षेत्र को भविष्य में मजबूत नेतृत्व की आस भी पैदा हो गई है।रोहित ठाकुर को शिक्षा जैसा महत्वपूर्ण महकमा मिला है जिसमे की रिकार्ड कर्मचारी कार्यरत है तथा सरकारी स्कूलों की लचर व्यवस्था भी किसी से छिपी नहीं है जिसमे की सुधार की अनेकों संभावना है। मुंगटा ने कहा की रोहित ठाकुर का 20 वर्षो से अधिक का राजनीति का अनुभव है जिसका पूरे प्रदेश को लाभ मिलेगा ।जिला परिषद वार्ड सरस्वतीनगर के समस्त जनता की तरफ से बधाई प्रेषित करते हुए मुंगटा ने कहा की रोहित ठाकुर जी के जुब्बल कोटखाई आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।