लाहौल के शिंकुला दर्रे के समीप हिमस्खलन की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत, 1 लापता, जिले में बर्फबारी भी शुरू

लाहौल स्पीति। लाहौल से 35 किमी पर शिंकुला दर्रे के पास हिमस्खलन की घटना हुई। जिसकी चपेट में आने से बीआरओ के 3 मजदूर मलबे के नीचे दब गए है। जिसमें से दो शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक की तलाश जारी है।
उधर लाहौल स्पीति में एक बार फ़िर मौसम बिगड़ने से बर्फवारी शुरू हो गई है, पुलिस ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी जाती है की वे खराब मौसम में रात्रि के समय अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें।