मंदिर से सोने का छत्र, चांदी के सिक्के और नकदी ले उड़े चोर,

शिमला...राजधानी शिमला के ठियोग क्षेत्र की धार कंदरू पंचायत में कालू नाग देवता के मंदिर में चोरों ने सेंध लगा दी। भगवान के घर आधी रात आ धमके चोर सोने का छत्र, चांदी के सिक्के और नकदी ले कर उडऩ छू हो गए।

कालू नाग देवता के मंदिर में दबे पाँव घूसे चोर देवता की अष्ट धातू की मूर्तियों को छोड़ उनका सारा साजो सामान समेट कर फरार हो गए। हैरत यह की भगवान के घर में चोरी की भनक ना तो साथ लगते घर के लोगों को लगी और ना ही मंदिर के चौकीदार को भी नहीं लग पाई। मंदिर से चोर एक सोने का छत्र, सोने का ताज, चांदी के तीन कड़े, चांदी की तीन मालाए सहित 35 हजार के आसपास नकदी चोरी कर ले गए।

मंदिर में अल सुबह जब चोरी होने की घटना का पता चला तो फिर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मंदिर में चोरी की सूचना मिलने पर भले ही तुरंत मौके पर आई, लेकिन ना तो पुलिस अपने साथ खोजी कुत्ते को और ना ही मौके से साक्ष्य उठाने के लिए फोंरेसिक विशेषज्ञों को लाई।

पुलिस को आखिर में शिमला से डॉग स्क्वायड और फिंगर पिं्रट उठाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञ को बुलाना पड़ा। शिमला से पहुंची फोरंेसिक विशेषज्ञों की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के खोजी कुत्ते भी हर बार की तरह आगे नहीं बढ़ पाए।  

बहराल ठियोग पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लोगों की आस्था जुड़े इस चोर के संवेदनशील मामले को देखते हुए ठियोग से डीएसपी भी मौके पर पहुंचे थे और जांच टीम को निर्देंश भी दिए कि भगवान के घर हुई चोरी की अनसुलझी पहेली में कैसे जाँच की जाए। वही कालू नाग देवता धार कंदरू मंदिर कमेटी के प्रधान देवेंद्र प्रकाश और मंदिर के भंडारी कंवर सिंह और स्थानीय लोग नंद लाल वर्मा, बिहारी लाल वर्मा, राजेश, सत प्रकाश का कहना है कि अंदेश है कि सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। क्योंकि रात को मंदिर में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इन मजदूरों ने रात 12 बजे तक काम किया।

इसके बाद वे सोने चले गए। मजदूरों के जाने के बाद ही मंदिर में चोरी की गई। देवता के मंदिर में चोरी होने के बाद कंदरू पंचायत के साथ लगती आसपास की कई पंचायतों में सनसनी फैल गई है। शिमला जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी का कहना है कि कंदरू के मंदिर में चोरी की घटना को लेकर ठियोग थान में मामला दर्ज किया गया है।

ठियोग के डीएसपी को इस मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए गए है। पुलिस की एक स्पेशल टीम को जांच के लिए लगा दिया गया है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे ठीक होते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *