खाई में गिरी कार पति की मौत पत्नी घायल
चौपाल-21मार्च। चौपाल से करीब 13 किलोमीटर दूर बमराहड झिकनीपुल सड़क पर शंठा खड के समीप एक ऑल्टो कार HP09B 1407 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। जिसमें एक महिला सहित 2 लोग सवार थे। मालूम हुआ है कि यह गाड़ी चौपाल से झिकनीपुल की और जा रही थी कि शंठा खड्ड के समीप गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई और सवार एक अन्य महिला घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस के द्वारा सिविल अस्पताल चौपाल ले जाया गया। मृतक की पहचान कुंदन सिंह पुत्र जालमू राम चियाली पोस्ट ऑफिस झिकनिपुल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था। घायल महिला की पहचान उर्मिला पत्नी सुरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है जो कि मृतक की भाभी बताई जा रही है।